शाजापुर: कोरोना महामारी के कारण देश भर में सरकार द्वारा कभी न रूकने वाली ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था। अब धीरे-धीरे रेल सेवाएं पटरी पर फिरसे लौट रही हैं। कालापीपल के लोगों को उम्मीद थी कि उन्हें अब कुछ नई ट्रेनों का स्टापेज मिलेगा लेकिन कालापीपल रेल्वे स्टेशन पर कुछ ट्रेनों का स्टापेज अब बंद कर दिया गया है, जिससे आम जन काफी निराश हैं। अब तक जिन ट्रेनों का स्टापेज छीना गया है उनमें जबलपुर-इंदौर (गाड़ी संख्या 02292), इंदौर-जबलपुर(गाड़ी संख्या 02291), डॉ अंबेडकर नगर-भोपाल (गाड़ी संख्या 09323), भोपाल-डॉ अंबेडकर नगर (गाड़ी संख्या 09324) आदि प्रमुख हैं। इन ट्रेनों का ठहराव फिरसे शुरू करने की मांग को लेकर कालापीपल के पत्रकारों एवं अपडाउनर्स ने रेल मंत्री के नाम स्टेशन मास्टर रामेंद्र माथुर को ज्ञापन सौंपा। बता दें कि कालापीपल से अनेक लोग शिक्षा, व्यापार एवं रोजगार की दृष्टि से कालापीपल से अनेकों लोग भोपाल, उज्जैन एवं इंदौर अपडाउन करते हैं इन ट्रेनों के स्टापेज खत्म किए जाने से काफी निराश हैं।