मध्यप्रदेश ट्रक एसोसिएशन चेक पोस्ट पर होने वाली अवैध वसूली से परेशान है। इस वसूली पर रोक लगवाने के लिए अब एसोसिएशन ने परिवहन मंत्री से राहत की अपील की है।अपनी मांग के संदर्भ में आज ट्रक मालिकों ने आरटीओ कार्यालय पर प्रदर्शन कर परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत के नाम ज्ञापन भी सौंपा। दरअसल ट्रक एसोसिएशन ने परिवहन मंत्री से ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि जिस तरह कमलनाथ सरकार ने प्रदेश में माफियाओं के खिलाफ अभियान छेड़ा है, ऐसा ही अभियान परिवहन विभाग के उन भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ भी चलाया जाए जो चेक पोस्ट पर बिना रिश्वत के ट्रकों को आने ही नहीं देते है। ज्ञापन के माध्यम से ट्रक मालिको ने परिवहन मंत्री तक अपनी पीड़ा पहुंचाने की कोशिश की है।ट्रक मालिको का कहना है कि परिवहन विभाग के अधिकारी चेक पोस्ट पर लगातार ट्रक मालिको को प्रताणित कर रहे है। अधिकारियों द्वारा चेक पोस्ट पर ट्रक निकालने को लेकर लगातार अवैध वसूली जारी है जबकि ट्रक आपरेटरों द्वारा सरकार को भारी मात्रा में राजस्व दिया जाता है। गौरतलब है कि प्रदेश की कमलनाथ सरकार द्वारा माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान से ट्रक मालिको को भी आशा की एक किरण नजर आ रही है कि उनसे की जा रही अवैध वसूली पर भी अब रोक लग सकती है।