मोहन बडोदिया पुरानी पेंशन बहाली संगठन के प्रांतीय आह्वान पर संपूर्ण मध्यप्रदेश के ब्लॉक एवं जिला स्तर पर एक दिवसीय धरना एवं ज्ञापन कार्यक्रम 8 नवंबर 2020 को संपन्न हुआ। इसी कड़ी में मोहन बड़ोदिया ब्लॉक में भी ब्लॉक अध्यक्ष गोरेलाल सूर्यवंशी एवं महिला मोर्चा ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती सरिता तिवारी के नेतृत्व में धरना किया गया और ज्ञापन तहसीलदार श्रीमान शत्रुघ्न चतुर्वेदी को मुख्यमंत्री के नाम से दिया गया। ज्ञापन में माननीय मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि NMOPS/MP(पुरानी पेंशन बहाली संगठन मध्य प्रदेश) की एक सूत्रीय मांग "पुरानी पेंशन स्कीम"(O.P.S.) को बहाल किया जाए तथा "नई पेंशन स्कीम"(N.P.S.) को बंद किया जाए क्योंकि नई पेंशन स्कीम कर्मचारियों के हित की नहीं है। जो कर्मचारियों को वर्तमान में मिल रही है। धरना और ज्ञापन में ब्लॉक कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे जिनमें गोकुल प्रसाद कुलमिया, बाबूलाल पाटीदार, कालूराम अमगाया, ममता सोनी, महेश उपाध्याय, रतनलाल सूर्यवंशी,पवन वर्मा, राजाराम मालवीय,राधेश्याम किथोदिया (रीडर) आदि मौजूद रहे।