शाजापुर: नगर पालिका द्वारा गुमटी व्यापारियों को अतिक्रमण के नाम पर बार-बार परेशान करने से परेशान होकर गुमटी व्यापारियों ने जिला कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन गुमटी व्यापारियों का कहना है कि ट्राफिक पॉइंट के आसपास हाईवे पर करीब 50 गुमटी लगी हुई है जिससे गरीब परिवारों का पालन पोषण चलता है लेकिन नगर पालिका द्वारा हमें बिना सूचना दिए ही अतिक्रमण के नाम पर परेशान किया। जाता है ज्ञापन में कलेक्टर से मांग करते हुए कहा कि हमें लिखित में गुमटी रखने की अनुमति दी जाए इस दौरान बड़ी संख्या में गुमटी व्यापारी उपस्थित रहे।