लखीमपुर खीरी: 1 मार्च 2021 को मितौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाघ के करंट लगने से मौत होने पर जिन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान काट दिया था उक्त लोगों के परिजन ने आज जिला अधिकारी महोदय को सैकड़ों की तादाद में ज्ञापन सौंपा तथा पकड़े गए लोगों को निर्दोष बताया साथ ही रेंज और वन विभाग के कर्मचारी और अधिकारियों को भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया और यह भी बताया कि किस तरीके से वह लोग जंगल की कीमती लकड़ी और जानवरों का शिकार करवाते हैं जिलाधिकारी महोदय ने उनकी मांग को गंभीरता से लेते हुए ज्ञापन स्वीकृत किया तथा उक्त प्रकरण की स्पष्ट जांच कराने का आश्वासन देते हुए कहा कि यदि निर्दोष हैं तो उनको सजा नहीं होगी और जो दोषी हैं उनको छोड़ा भी नहीं जाएगा ज्ञापन देने के लिए सैकड़ों की तादात में महिला और छोटे-छोटे बच्चे अपने पिता भाई के लिए जिलाधिकारी महोदय के सामने प्रस्तुत हुए ज्ञापन देने में अधिवक्ता बार संघ लखीमपुर के महामंत्री तथा एडवोकेट राहुल सिंह अन्य अधिवक्ता गण मौके पर प्रस्तुत हुए।