नगर में चार कोरोना संक्रमित मिलने के बाद में प्रशासन ने शाम करीब 7:00 बजे पुलिस चौकी के सामने नायब तहसीलदार संदीप इवने, मक्सी थाना प्रभारी एसपी सिंह राघव पटवारी, भगवानसिंह गूजर, सूचना संकलन के शैलेंद्र सिंह सिसोदिया आदि प्रशासनिक अमले के सामने नगर में लॉक डाउन की बातों को लेकर नगर के व्यपारियों ने एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें नगर में लाकडाउन को लेकर चर्चा की गई वहीं कई सब्जी एवं फल व्यापारियों ने भी अपनी बात रखते हुए कहा कि हमने कच्चा माल मंगवा लिया है जो एक दिन में खराब हो जाता है एवं लाखों रुपए हमारे बर्बाद हो जाएंगे। वहीं कई व्यापारियों ने भी नगर में लॉकडाउन को लेकर सहमति नहीं बन पाई। इसी को बात को ले कर उपरोक्त मामले की जानकारी भी नहीं थी इन सभी के बीच शनिवार को बाजार चालू रहेगा उसके बाद में प्रशासन एवं व्यापारियों के बीच में क्या सहमति बनती है पता चल पाएगा। वैसे आपको बता दें कि मक्सी नगर में 7:00 बजे के निर्देश बावजूद भी नगर बंद नहीं होता है और जब प्रशासनिक अमले के सामने व्यापारी और प्रशासन बात कर रहे थे उस समय भी करीब 7:30 बजे तक नगर की अधिकांश दुकानें चालू थी जो कहीं ना कहीं प्रशासन को खुली चुनौती देती हुई नजर आती है। प्रशासनिक अमले से बात करने में भी कई लोगों ने मुंह पर मास्क नहीं लगा रखा था एवं सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया जा रहा था। वैसे शासन की ओर से रविवार को पूर्ण लॉक डाउन है। अगर व्यापारी चाहते हैं एंव स्वेच्छा से बंद करना चाहे तो कर सकते है। सब काम स्वेच्छा से होना चाहिए सबकी सहमति से व्यापारियों ने चौकी पर पहुंचकर नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।