शुजालपुर। भारतीय किसान संघ ने शुक्रवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। जिला सहकारी बैंक परिसर में दिए गए ज्ञापन में मांग की गई कि शासन द्वारा दी जाने वाली योजनाओं की राशि व विभिन्न फसलों की खरीदी की राशि बैंक के खाते में आने से भुगतान में परेशानी हो रही है व बैंक में किसानों को भीड़ में लाइन में लगकर कोरोना संक्रमण का सामना करना पड़ रहा है। खरीफ फसल के नुकसान राहत राशि की दूसरी किस्त शासन द्वारा खाते में डाली गई, लेकिन कई किसान अब भी इससे वंचित होकर परेशान है। वर्ष 2019 में खरीफ फसल का बीमा क्लेम जिन किसानों को नहीं मिला है, उन्हें तुरंत राशि देने मार्केटिंग सोसायटी द्वारा प्रतिवर्ष बीज के लिए सोयाबीन और गेहूं पर अनुदान देने, वर्तमान में समर्थन मूल्य पर गेहूं तुलाई शासन द्वारा कराने के दौरान 50 प्रतिशत राशि सोसाइटी के खाते में काटने को बंद करने की मांग की गई।