शाजापुर। शहर में लॉकडाउन के कारण सन्नाटा पसरा हुआ है। जहां देखो वहीं सड़कों पर भी रानी है बावजूद कुछ लोग जरूरी काम या अन्य कारणों से सड़क पर निकलते भी देखे जा रहे हैं। उन्हें समझाइश देने और पूछताछ करने के लिए भी पुलिस बल शहर के मुख्य मार्गों पर तैनात है। सोमवार सुबह के समय एसडीएम साहब लाल सोलंकी तहसीलदार राजाराम करजरे अमले के साथ वाहनों में सवार होकर शहर के प्रमुख क्षेत्रों में भ्रमण करते देखे गये। इस दौरान उन्होंने सड़क पर बेवजह घूम रहे लोगों को समझाइश भी दी। कहा कि संक्रमण से बचने के लिए घरों में रहे मास्क का उपयोग करें और शारीरिक दूरी को लेकर विशेष ध्यान दें।