मथुरा के थाना गोवर्धन में लॉक डाउन का पालन कराने पहुंची पुलिस पर कुछ असामाजिक तत्व ने हमला कर दिया। जिसमें एक पुलिसकर्मी हुआ घायल हुआ है घायल पुलिसकर्मी का इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस ने दस लोगो को गिरफतार किया है। मथुरा के थाना गोवर्धन क्षेत्र के आंन्योर परिक्रमा मार्ग स्थित गांव भीम नगर में उस समय हंगामा हो गया जब लॉक डाउन का पालन कराने पहुंची पुलिस पर स्थानीय लोगों ने एकजुट होकर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जिसमें एक पुलिसकर्मी को चोट आई है। पुलिस ने मौके से एक महिला सहित दस लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पर हमले की सूचना पर प्रशासन के तमाम आला अधिकारी एसडीएम गोवर्धन राहुल यादव गोवर्धन सीओ जितेंद्र कुमार और थाना प्रभारी लोकेश सिंह भाटी मय फोर्स मौके पर पहुंचे गए। जहां सीओ जितेंद्र कुमार ने बताया कि गांव भीम नगर में कुछ दुकानें खुली होने तथा घरों के बाहर बैठकर लोगों के जुआ खेलने की सूचना पर पुलिस भीम नगर पहुंची थीकिया जहां लोगों ने लाठी-डंडों से पुलिस पर ही हमला कर दियाकिया जवाब में पुलिस ने भी बल प्रयोग कर मौके से दस लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एक पुलिसकर्मी को भी कुछ चोट लगी जिसका मेडिकल कराया जा रहा है और लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कड़ी और सख्त कार्यवाही की जाएगी।