नागदा उज्जैन 4 दिन पूर्व हुए अंधे कत्ल का हुआ खुलासा , जमीन विवाद में हुई थी हत्या , एसपी में एक बड़ी सफलता पर टीम को विशेष पुरस्कार की घोषणा की। नागदा के समीप ग्राम उमरनी के पास रविवार सुबह झाडी मे बाईक सहित एक अज्ञात यूवक की लाश मिलने से नगर में सनसनी फैल गई थी, नागदा बिडलाग्राम पुलिस ने मौके पर जांच की तो मामला अंधे कत्ल का दिखा, जिसकी गुत्थी नागदा पुलिस टीम ने चार दिनो मे सुलझा दी। जमीन हडपने को लेकर की गयी हत्या में मृतक के गुमसुदा जीजा के बड़े भाई प्रेमनारायण ने रशीद को 5 लाख रूपये की सुपारी देकर घटना को अंजाम दिया। उज्जैन एसपी ने पुरी टीम को विशेष पुरस्कार की घोषणा भी करी है, इस खुलासे के साथ ही नागदा सीएसपी मनोज रत्नाकर के कार्यकाल में 12 हत्या के खुलासे का रिकार्ड भी दर्ज हो गया, एडीशनल एसपी आकाश भुरीया ने खुलासा करते हुए बताया कि इसमें नाबालिक सहित छ: आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।