चिमनगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अंधे कत्ल का खुलासा मात्र 24 घंटे के अंदर किया

Bulletin 2020-09-08

Views 16

6 सितंबर 2020 को अज्ञात व्यक्ति से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम उंडासा का तालाब के पास रोड किनारे एक व्यक्ति घायल अवस्था में पड़ा है। जिसकी सूचना पर कोतवाली सीएसपी पल्लवी शुक्ला मौके पर पहुंची वरिष्ठ अधिकारियों को तुरंत सूचना दी। तत्काल मौके पर उज्जैन सिटी एडिशनल एसपी सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे जाकर देखा एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा जिसकी जानकारी प्राप्त करने सचिन सेमरे पिता हीरालाल सेमरे उम्र 35 वर्ष निवासी बजरंग नगर जोकि ऑटो चालक है। और ऑटो लेकर घर से गया था जिसकी लाश घटनास्थल पर मिली किंतु मृतक का ऑटो नहीं मिला बाद में अपराध अज्ञात आरोपी के विरुद्ध पंजीबद्ध कर पुलिस ने तलाश प्रारंभ की। उज्जैन पुलिस कप्तान सुश्री सविता सुहाने द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल सिटी एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी के मार्गदर्शन में सीएसपी पल्लवी शुक्ला के निर्देशन में एक टीम गठित की गई आरोपी गणों को गिरफ्तार किया गया बाद आरोपी गणों से हिकमत अमली वाह मनोवैज्ञानिक तरीके पूछताछ करते दोनों आरोपी गणों ने लूट के उद्देश्य से हत्या करना कबूल किया लूटा गया। ऑटो क्रमांक एमपी 13 आर 2139 को जप्त किया गया तथा घटना में प्रयुक्त एक धारदार खंजर जप्त कर लिया गया है। इस पूरी कार्रवाई में कोतवाली सीएसपी पल्लवी शुक्ला, एफएसएल अधिकारी प्रीति गायकवाड, सब इस्पेक्टर आर सी सोलंकी, रविंद्र कटारे, यादवेंद्र सिंह परिहार, एसपीएस सेंधव, आरक्षक दिनेश सिंह बेस, आशुतोष नागर, शैलेश योगी, श्याम वरुण, गुर्जर राजपाल यादव आदि मौजूद रहे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS