उत्तर प्रदेश के अमेठी में जमीनी विवाद में दो पक्षो में जमकर लाठियां चली। जिसमें एक वृद्ध की लाठी-डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वही घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए हैं। जानकारी के अनुसार घटना जिले के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत पिछौरा गांव की है। गुरुवार को मृतक उमाशंकर पाण्डेय (58) और हृदय नारायण पाण्डेय के परिवार के मध्य जमीनी विवाद शुरू हुआ। जमीन को लेकर हुए विवाद में कुछ देर तक तो तू-तू मैं-मैं होती रही और इसी बीच हृदय नारायण के पक्ष की ओर लाठियां निकल आई। हृदय नारायण, राम नारायण और श्याम बहादुर आदि ने जमकर लाठियां बरसाना शुरू कर दिया। जिसमें उमाशंकर पाण्डेय को चलती हुई लाठियां जा लगी। गंभीर चोट लगने से उमाशंकर पाण्डेय की मौत हो गई। इसके बाद खुद को फंसता देख आरोपित लाठियां फेंक कर मौके से भाग निकले। उधर ग्रामीणों में से किसी ने पुलिस को सूचना दे दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उमाशंकर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वही घटना के बाद से मृतक के घर पर कोहराम मचा हुआ है। एसपी डा. ख्याति गर्ग ने बताया कि मौके पर कानून व्यवस्था सामान्य है। हालात के मद्देनजर पुलिस टीम मौके पर मौजूद है। मृतक के परिवार की ओर से तहरीर मिली है। स्थानीय कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। जल्द ही हम आरोपितों को गिरफ्तार कर लेंगे।