उत्तर प्रदेश के अमेठी में चंद गज जमीन की खातिर सगे भतीजे ने चाचा को धारदार हथियार से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां गंभीर अवस्था में डाक्टरों ने उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने तीन लोगों के विरूद्ध मुकदमा कायम करते हुए एक को हिरासत में ले लिया है। घटना जामो थाने के पर्वतपुर गांव की है। गांव निवासी 60 वर्षीय सूर्यलाल मौर्य अविवाहित थे, वो गांव में ही अपने भाई राधेश्याम के साथ रहते थे। गांव में आबादी की भूमि को लेकर सूर्यलाल का अपने भाई बाबूराम व रामनेवाज से काफी दिनों से विवाद चल रहा था। शनिवार को गांव व क्षेत्र के संभ्रांत लोगों ने पंचायत कर दोनों पक्षों में समझौता कराया था। समझौते से असंतुष्ट भतीजे ओमप्रकाश, गंगाराम व संगम ने देररात संभई से वापस आते समय रास्ते में सूर्यलाल पर धारदार हथियार व लाठी-डंडो से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर मौके से फरार हो गए। चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने मामले की सूचना परिवारीजनों व पुलिस को दी। घायल सूर्यलाल को ग्रामीणों ने जिला अस्पताल पहुंचाया।