चाचा ही निकला भतीजे का कातिल, भतीजे की पत्नी से थे अवैध संबंध

Bulletin 2020-07-30

Views 18

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के लोधा ब्लॉक के गांव अकरावत में रहने वाले 25 वर्षीय सोनू का शव वन क्षेत्र में झाड़ियों में एक कटीले पेड़ के नीचे पड़ा मिला था। जिसकी गुमशुदगी उसके पिता अशोक कुमार द्वारा 28 जुलाई को दर्ज कराई गई थी। इस हत्या का खुलासा आज पुलिस अधीक्षक नगर श्री अभिषेक कुमार ने किया और बताया कि अभियुक्त अनिल मृतक सोनू का चाचा है और यही इस षड्यंत्र का षड्यंत्रकारी है इसी ने अपने तीन अन्य साथी पप्पू उर्फ भगवती, हरेन्द्र व रोहित के साथ मिलकर सोनू की हत्या की है। इनमें से अनिल व पप्पू को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है। तथा फरार अभियुक्तों के लिए पुलिस दबिश दे रही है।बताया जा रहा है कि मृतक सोनू के पिता अशोक कुमार ने 28 जुलाई को गुमशुदगी की तहरीर थाने में दी थी। तथा 29 जुलाई को अशोक कुमार ने चार लोगों पप्पू उर्फ भगवती, अनिल, हरेन्द्र व रोहित के विरूद्ध अपहरण कर हत्या किये जाने के शक जाहिर करते हुये लिखित तहरीर दी थी। उसके बाद पुलिस ने अभियुक्त पप्पू उर्फ भगवती को साथ लेकर घटनास्थल पर पहुँचे तो मृतक सोनू की लाश पेट के बल अवस्था में वन क्षेत्र में झाड़ियों में एक कटीले पेड़ के नीचे पड़ी मिली। मौके पर मृतक सोनू के पिता अशोक कुमार को बुला कर शव की पहचान की गई। अपने बेटे सोनू की पहचान करते हुये शव से थोड़ी दूर झाडियों में घास में पड़ी मोटर साईकिल को भी अपनी बताया। मौके पर ही फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य इकट्ठा किए। शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया। और अभियुक्त पप्पू और अनिल को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की गई।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS