मंदसौर जिले के शामगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत चन्दवासा चौकी के हताई गांव में एक सप्ताह पुर्व किशोर पाटीदार नामक व्यक्ति की हत्या कर खाई में फेंक दिया गया था। मृतक किशोर पाटीदार दोनों आरोपियों से ₹60 हजार मांगता था आरोपीयो द्वारा रुपए ना देने की नियत के कारण मृतक किशोर पाटीदार को पार्टी के बहाने खेत पर बुलाकर अंधेरे में लकड़ी से सिर पर वार कर नीचे गिरा दिया। उसके बाद दोनों आरोपीयो के द्वारा मृतक किशोर पाटीदार का गला घोट कर उसे मार डाला आरोपियों ने मृतक को बाइक से ले जाकर हताई मगरे के पास खाई में ले जाकर मृतक की लाश तो फेंक दिया। शामगढ़ एंव चंदवासा चाैकी पुलिस ने गहन जाँच कर दोनो आरोपीयो से पूछताछ करने पर बताया कि मृतक ने कैलाश राठोर की जमानत के लिये रुपये दिये थे। उसके जमानतदार मनोहर बैरागी था मृतक किशोर पाटीदार द्वारा दोनों से बार बार दिये हुवे रुपए मांगने के कारण नहीं देने की नियत से दोनों ने योजनाबद्ध तरीके से खेत पर पार्टी के बहाने बुलाकर किशोर पाटीदार की हत्या कर दी पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ कर कई धाराओं में मामला दर्ज किया।