चार थानों की पुलिस ने घेराबंदी कर सुवासरा तरफ से लोगों को पकड़ा व घायलों को अस्पताल पहुंचाया, 17 साल पहले तय हुई शादी तोड़कर दूसरी युवती से विवाह करने पर हंगामा। बंजारा समाज में 17 साल पहले तय हुई शादी को तोड़कर युवक ने दूसरी युवती से विवाह कर लिया। इसके निपटारे को लेकर बुधवार दोपहर में सीतामऊ से 18 किमी दूर लारनी फंटे पर समाज की बैठक हुई। इसमें 10 गांव के 250 से ज्यादा लोग शामिल हुए। बैठक में लड़के व लड़कीवालों के बीच विवाद हो गया। इसमें लड़कीवालों ने पुलिस की मौजूदगी में लड़के के पिता व जमानतदार का अपहरण करने का प्रयास किया। सूचना पर गरोठ, शामगढ़, सुवासरा व सीतामऊ थानों की पुलिस ने घेराबंदी कर दो पिकअप के साथ करीब 40 लोगों को पकड़ा। घायलों को सीतामऊ अस्पताल में भर्ती कराया। देर रात तक पुलिस ने मामले में कोई कायमी नहीं की। लसुड़िया रामपुरा जिला नीमच के श्रवण पिता दूल्हेसिंह बंजारा की शादी 17 साल पहले ही सरकनिया राजस्थान में जगदीश पिता सूरजमल बंजारा की बेटी से तय हुई थी। कुछ साल पहले दोनों की सगाई भी हो गई थी। दोनों परिवारों के बीच जमानतदार की भूमिका रामपुरा जिला नीमच के पास लसुड़िया इस्तमुरार के शंकरलाल पिता मांगीलाल गरासिया ने निभाई थी। यह तय हुआ था कि भविष्य में यदि लड़का शादी तोड़ता है तो उसे 51 लाख रुपए लड़की को देना होंगे। करीब एक माह पहले लड़के श्रवण ने नीमच जिले की मनासा तहसील के पास ग्राम ढाबा में अन्य लड़की से विवाह कर लिया। इससे एक माह से दोनों परिवारों के बीच विवाद चल रहा था।