मंदसौर व नीमच में आज जन्माष्टमी के पावन पर्व पर जोरदार बारिश हुई। नीमच में अभी शाम 5:30 बजे से बिजली की गड़गड़ाहट के साथ तेज बरसात शुरू। सुबह से गर्मी व उमस थी। अभी हुई बरसात से राहत मिली। अभी 15 मिनट से शानदार पानी बरस रहा है। मंदसौर के शामगढ़ में भी शाम 6:30 बजे से लगभग 1 घंटा तेज बारिश हुई।