बिहार विधानसभा के चुनाव संपन्न हो गए हैं .चुनाव में एनडीए गठबंधन को 125 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत प्राप्त हुआ है, जबकि राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के नेतृत्व वाले महागठबंधन को 110 सीटें मिली हैं. बिहार में सरकार बनाने के लिए किसी भी दल या गठबंधन के पास 122 सीटें होना जरूरी है. लेकिन इस तरह की खबरें आ रही हैं कि बहुमत से दूर रहने के बावजूद राष्ट्रीय जनता दल ने सरकार बनाने की उम्मीदों को नहीं छोड़ा है. महागठबंधन के नेता बची हुई 12 सीटों का जुगाड़ करने में लगे हैं . बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय जनता दल पूर्व में महागठबंधन में शामिल जीतन राम मांझी की पार्टी 'हम' तथा अन्य दल वीआईपी से सम्पर्क में है. महागठबंधन की ओर से उन पार्टियों को समर्थन के बदले में डिप्टी सीएम की कुर्सी भी ऑफर की जा सकती है . ऐसे में यदि यह दोनों पार्टियां एनडीए छोड़ कर महागठबंधन के साथ आती हैं और सरकार बनाने में सहयोग करती है तो उन्हें काफी लाभ मिल सकता है और उनकी धनतेरस और दीवाली काफी 'हैप्पी' हो सकती है. देखिए इस मुद्दे पर कार्टूनिस्ट सुधाकर का यह कार्टून