कोरोना वायरस भी ले रहा है काफी समय से परीक्षा ,देखिए यह कार्टून.

Patrika 2020-09-08

Views 11

राजस्थान में कोरोनावायरस का प्रकोप बना हुआ है.यहां कोविड-19 मरीजों की संख्या 94000 से ज्यादा हो गई है.वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार ने कई एहतियाती उपाय किये हैं.इसी कड़ी में उच्च शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी विश्वविद्यालयों को एक पत्र लिखकर की और उनसे संबद्ध महाविद्यालयों की परीक्षाओं की अवधि कम करने के निर्देश दिए हैं. अब तीन के स्थान पर डेढ़ से दो घंटे की ही परीक्षा आयोजित कराई जाएगी. सरकार के इस कदम से विद्यार्थियों को तो राहत मिलेगी ही, साथ ही कोरोना संक्रमण को भी रोकने में मदद मिलेगी. लेकिन पिछले कई महीनों से आम आदमी भी परीक्षा दे रहा है ,और उसकी परीक्षा ले रहा है कोरोना वायरस .वायरस के देश में कदम रखने के साथ ही जिंदगी ठहर सी गई है. आर्थिक सामाजिक और शारीरिक रूप से लोगों को भारी नुकसान हो रहा है. ऐसे में सब लोग यही प्रार्थना कर रहे हैं कि जल्दी से वायरस का कोई प्रभावी इलाज सामने आए और वायरस द्वारा ली जा रही लंबी परीक्षा का अंत हो. देखिए इस मुद्दे पर कार्टूनिस्ट सुधाकर का यह कटाक्ष .

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS