वायरल वीडियो: जब साथ बैठ मुस्कुराते दिखे सीएम शिवराज, कैलाश विजयवर्गीय और दिग्विजयसिंह

Bulletin 2020-10-29

Views 82

राजनीति में परदे के सामने जो होता है असल में परदे के पीछे की तस्वीर कुछ और होती है। इस समय मप्र की 28 सीटों पर उपचुनाव की गहमागहमी है, राजनेता एक दूसरे पर बयानों के तीर चलाने का कोई मौका नही छोड़ रहे है। मप्र के दोनों प्रमूख दल कांग्रेस व भाजपा के निशाने पर दिग्विजयसिंह, कमलनाथ, शिवराज सिंह चौहान व कैलाश विजयवर्गीय होते है। लेकिन इन सबसे परे एक वीडियो सामने आया है जिसमे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह व ध्रुवनारायण सिंह सहित अनेक नेता एक साथ टेबल के आसपास बैठे है। जहां दिग्विजयसिंह और कैलाशजी हंसी ठहाके लगाते दिख रहे है वही शिवराज सिंह चौहान शांत बैठे चाय की चुस्की का आनंद ले रहे है। ये वीडियो भाजपा के वरिष्ठ नेता व बीडीए के पूर्व अध्यक्ष ध्रुवनारायण सिंह के बेटे के तिलक समारोह के आयोजन का है जो 26 अक्टूम्बर को भोपाल के सयाजी होटल में सम्पन्न हुआ था। कई बार नेताओ ने कहा है वास्तविक जीवन और राजनीति जीवन दोनो अलग है यानि कोई किसी से व्यक्तिगत बैर नही रखता। वीडियो में जो गाना सुनाई दे रहा है वो जरूर सुने।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS