विपक्ष के तंज पर अपनी हाजिर जवाबी शैली के लिए पहचाने जाने वाले भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने एक बार फिर जमकर विपक्ष पर निशाना साधा है। उन्होंने कांग्रेस नेताओं को हल्की राजनीति और अविश्वासनीय काम नहीं करने की सलाह दी है। विजयवर्गीय ने कहा कि जिस तरह कमलनाथ सरकार में शराब दुकानों की संख्या बढ़ रही थी, उसको लेकर पक्ष के विधायक के रूप में शिवराज सिंह चौहान ने जो बयान दिया था। उसे काटकर बतौर मुख्यमंत्री का बयान कह कर पेश किया गया। यदि दिग्विजय सिंह के स्टॉफ से भी गलती हुई है तो सार्वजनिक तौर पर माफी भी मांगना चाहिए। वही राज्यसभा के कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया का नाम पीछे करने की कोशिश पर एतराज जताते हुए विजयवर्गीय ने कहा कि यदि उन्हें आगे करना ही नहीं था तो कांग्रेस ने उनका फॉर्म क्यों भरवाया, इस प्रकार दलित व्यक्ति को अपमानित क्यों किया जा रहा है। यदि फूल सिंह बरैया को राज्यसभा सदस्य बनाना है तो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह को खुद सैक्रिफाइस करके उनका नाम आगे बढ़ाना चाहिए, तभी हम मानेंगे कि कांग्रेस दलितों के बीच काम करना चाहती है। इंदौर में कोरोना फैलने के पीछे पूर्व की कमलनाथ सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए विजयवर्गीय ने कहा कि तत्कालीन कमलनाथ सरकार ने समय रहते केंद्र की गाइडलाइन का पालन नहीं किया था। हालांकि अब इंदौर में हालात तेजी से सुधर रहे है, जिसका श्रेय उन्होंने शिवराज सरकार और कोरोना वोरियर्स को दिया है।