कांग्रेस को महंगी पड़ी चतुराई, कमलनाथ के अहंकार की वजह से हो रहे उपचुनाव- कैलाश विजयवर्गीय

Bulletin 2020-10-30

Views 23

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कभी कभी राजनीतिक चतुराई भी महंगी पड़ जाती है। मध्यप्रदेश में कांग्रेस को यही चतुराई महंगी पड़ गई है। उन्होंने कहा कि दिग्विजयसिंह द्वारा अपने ही लोगों के साथ की गई धोखेबाजी कांग्रेस को ले डूबी है। अपने पूर्व बयान पर सफाई देते हुए विजयवर्गीय ने कहा कि पहले उन्होंने कहा था कि केंद्रीय नेतृत्व से इशारा मिलेगा तो प्रदेश सरकार बदल देंगे लेकिन राष्ट्रीय नेतृत्व ने कहा कि प्रशासन का सम्मान करना चाहिए,मप्र सरकार बने रहने देना चाहिए। बाद में प्रदेश में कमलनाथ जी की सरकार बदली है तो उसमें भाजपा की कोई भूमिका नहीं है। सिंधियाजी का अपमान,उनके मान सम्मान को ठेस पहुंचाने के कारण उन्होंने कांग्रेस छोड़ी। अब कमलनाथ अपनी हर सभा में कह रहे हैं कि प्रजातंत्र खतरे में है। विजयवर्गीय ने आरोप लगाया कि आप आपके विधायकों और नेताओं को संभाल नहीं पाए । कुर्सी हासिल करने के बाद इतने अहंकार में डूब गए कमलनाथ कि अपने बराबरी के नेता का फ़ोन तक नहीं लेते थे और कहते थे सड़क पर उतर जाओ। कमलनाथ के अहंकार की वजह से प्रदेश में उपचुनाव हो रहे है। BJP सभी 28 सीट जीतेगी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS