अहंकार रावण का भी नही रहा तो कमलनाथ का कहा टिकेगा, बीजेपी की लोकप्रियता कमी नही आई है, ममता सहित अन्य नेताओं को गलतफहमी दूर कर लेना चाहिये - कैलाश विजयवर्गीय।बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने शुक्रवार को इंदौर में बड़ा बयान दिया है उन्होंने विपक्ष और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि हरियाणा में बीजेपी सरकार बनाएगी। बीजेपी महासचिव ने कहा कि हरियाणा में जेजेपी प्रमुख दुष्यंत चौटाला, किंगमेकर की भूमिका में नही है और हमारे पास स्पष्ट बहुमत है यदि दुष्यंत चौटाला समर्थन देंगे तो पार्टी हाई कमान बैठकर चर्चा करेंगा वही उन्होंने कहा जो निर्दलीय पार्टी से बगावत करके खड़े हुए थे वो वापस आ गए है और उन्ही के साथ पार्टी के पास स्पष्ट बहुमत है। जिसके बाद हरियाणा में हम ही सरकार बनाएंगे। वही ममता बैनर्जी के हालिया बयान जिसमे उन्होंने बीजेपी पर सवाल उठाए थे और कहा था कि चुनाव परिणाम के बाद बीजेपी को अपनी राजनीतिक हालत पता चल गई है है और उसे इस बात को सबक के तौर पर लेना चाहिए। इस पर विजयवर्गीय ने कहा कि ममता बैनर्जी समझ नही पा रही है की महाराष्ट्र में पिछली बार बीजेपी 260 मे 122 सीट जीती थे और इस बार हम 160 सीट पर लड़े और 100 से ज्यादा सीटें जीते है। इसलिए पहले की तुलना में स्ट्राइक रेट 49 से बढ़कर 74 प्रतिशत हो गया और कही पर भी वोट शेयर कम नही हुआ है हरियाणा में 33 से 36 प्रतिशत हो गया है वही झाबुआ में भी वोट परसेंट बड़ा है ऐसे में ना सिर्फ ममता बैनर्जी को बल्कि अन्य नेताओं को भी ये समझ लेना चाहिए बीजेपी की लोकप्रियता में कमी नही आई है और वो अपनी गलतफहमी को दूर कर ले कि बीजेपी को पब्लिक ने रिजेक्ट कर दिया।