रविवार के अनलॉक को लेकर कैलाश विजयवर्गीय का फिर से बड़ा बयान। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, "जब बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बेनर्जी रविवार के अनलॉक के लिए अनुमति दे सकती है तो शिवराज जी क्यों नहीं?" कैलाश जी ने कहा कि मुझे उम्मीद है, शिवराज जी अनुमति देंगे। सोमवार 3 अगस्त को राखी का त्यौहार है और 2 अगस्त को रविवार है। राखी के एक दिन पहले बड़ी संख्या में बहने खरीददारी करती है, इसलिए इस बार रविवार के लॉक डाउन से शहर और प्रदेश को मुक्त रखा जाए। इस प्रकार की मांग कल भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से की थी। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी इस संडे को अनलॉक करने का निवेदन किया था। शनिवार को इंदौर के पितृ पर्वत पर 5 अगस्त के लिए आयोजित एक प्रेस वार्ता में कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राखी के त्यौहार को देखते हुए रविवार को अनलॉक कर सकती है, तो मुझे उम्मीद है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी बहनों के लिए इस रविवार को अनलॉक रखने की अनुमति देंगे।