कैराना। पुलिस ने जंगल में छापेमारी करते हुए चार जुआरियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे नकदी व ताश गड्डी बरामद की गई है। शुक्रवार को एसपी के निर्देशानुसार अपराधों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान तहत कैराना कोतवाली पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने गांव झाड़खेड़ी के जंगल में छापेमारी की। जहां से चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा ने बताया कि आरोपी जुआ खेल रहे थे, जिनके कब्जे से 5760 रूपये की नकदी व ताश की गड्डी बरामद हुई। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम सतीश, छोटा व रामू निवासीगण गांव झाड़खेड़ी कैराना तथा दानवीर निवासी मोहल्ला सरजीत काॅलोनी शामली बताए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उनके चालान कर दिए हैं।