कांधला कस्बे के मोहल्ला सरावज्ञान में एक माह पूर्व तीन बदमाश दिन दहाड़े एक राशन डीलर में घर में घुस गए थे। बदमाशों ने दंपति को बंधक बनाकर लूटपाट करने का प्रयास किया था। शोर-शराबा होने पर तीनों बदमाश दंपति को धक्का देकर मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने एक बदमाश को चाकू सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस फरार बदमाशों की तलाश कर रहीं है। काधला पुलिस कैराना रोड पर गस्त कर रहे थी। जैसे हीं पुलिस गांव आल्दी के बस स्टैंड पर पहुंची तो पुलिस ने संदिग्ध युवक से पूछताछ की तो युवक कोई संतोष जनक जवाब नहीं दे पाया। पुलिस युवक को हिरासत में लेकर थाने ले आई। पुलिस ने युवक के कब्जे से एक चाकू बरामद किया है। आरोपी युवक ने बताया कि एक माह पूर्व भी उन्होंने कस्बे के राशन डीलर धनेंद्र जैन के घर की तीन दिन तक रैकी करने के बाद घर में घुसकर दंपति को बंधक बनाकर लूटपाट का प्रयास किया था,दंपति के शोर मचाने पर तीनों मौके से फरार हो गए थे। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए चोर ने अपना नाम मंगल पुत्र जय प्रकाश निवासी अहमद गढ़ थाना झिंझाना बताया है। फरार साथियों के नाम नरेश व दीपक बताए हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।