शामली की कांंधला पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में वांछित चल रहे एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से पुलिस ने अवैध चाकू भी बरामद की है। पुलिस ने पकड़े गए अपराधी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। सोमवार को स्थानीय पुलिस सुरक्षा की दृष्टि से कैराना मार्ग स्थित गश्त कर रही थी गश्त के दौरान पुलिस को एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया, जो पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया। जिसके कब्जे से एक अवैध चाकू बरामद हुआ। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम साजिद निवासी गढ़ी दौलत बताया। थाना प्रभारी का कहना है कि पकड़ा गया व्यक्ति थाने के वाहन चोरी के मामले में वांछित चल रहा था। जिसकी पुलिस काफी दिनों से तलाश कर रही थी। पुलिस ने पकड़े गए अपराधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।