जनपद शामली के कांधला पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी करते एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से कांधला पुलिस ने ढाई सौ ग्राम चरस बरामद की है पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है दरअसल आपको बता दें कि कांधला थाना प्रभारी निरीक्षक कर्मवीर सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ कस्बे के मोहल्ला खेल में सुरक्षा की दृष्टि से गश्त कर रहे थे गश्त के दौरान कांधला पुलिस को एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया जो पुलिस को देखकर भागने लगा बंद करते हुए उक्त युवक को पकड़ लिया जिसके कब्जे से ढाई सौ ग्राम चरस बरामद हुई पकड़े गए आरोपी तस्कर ने अपना नाम शहजाद निवासी मोहल्ला खेल कांधला बताया है पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।