शाहजहांपुर: पुलिस आधीक्षक एस आनंद द्वारा जनपद मे अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे विभिन्न अभियानो के अंतर्गत आज थाना जलालाबाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिसमे थानाध्यक्ष जसवीर सिंह के नेतृत्व मे पुलिस ने एक मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसका नाम जयकेश है। जो थाना क्षेत्र के गांव ककराहा का रहने वाला है। वही आरोपी के पास से अन्तर्राष्ट्रीय कीमत की 50 लाख रुपये की 200 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। फिलहाल पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।