शामली। कांधला पुलिस ने चेकिंग के दौरान अलग अलग स्थानों पर कार्यवाही करते हुए तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 30 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की है। शनिवार को कांधला पुलिस ने एसपी के आदेश पर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर अवैध शराब तस्करों के खिलाफ कार्यवाही अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने अलग अलग स्थानों पर छापेमारी करते हुए तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। पकडे गए तस्करों ने अपने नाम नाथी पुत्र जयकुमार निवासी ग्राम गंगेरू, आस मौहम्मद पुत्र शाहिद निवासी मौहल्ला मौलानान व दानिस पुत्र शहजाद निवासी मौहल्ला मौलानान कांधला बताया है। पकडे गए तस्करों के पास से पुलिस ने 30 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस ने आरोपी तस्करों को जेल भेज दिया।