उज्जैन- खाचरौद पुलिस ने तीन स्थानों पर घेराबंदी करते हुए एक क्विंटल से अधिक गांजे के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार कर गांजे के अलावा एक कार भी बरामद की है। एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ला ने बताया कि खाचरौद पुलिस को बीती रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि बड़ी मात्रा में गांजे की तस्करी हो रही है जिसके बाद खाचरौद पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाकर तस्करों की तलाश शुरू की जिसमें से एक टीम ने नागदा भीकमपुर रोड़ पर मारूति वैन रोककर तलाशी ली जिसमें 36 किलो गांजा कीमत 9 लाख रुपये का बरामद हुआ। इसी प्रकार नागदा खाचरौद बायपास पर दूसरी टीम ने क्रेटा कार को रोककर तलाशी ली जिसमें रखा 58 किलो गांजा कीमत 14 लाख 50 हजार का बरामद हुआ वहीं जावरा खाचरौद रोड़ फर्नाजी मंदिर के सामने भी बाइक पर जा रहे बदमाशों को रोककर उनके पास से 20 किलो गांजा कीमत 5 लाख का बरामद हुआ। तीनों मामलों में कुल 114 किलो अवैध गांजा कीमत 28 लाख का बरामद हुआ साथ ही दो कारें व एक बाइक बरामद की गई।