कांधला कस्बे के मोहल्ला डंगडूंगरा से पुलिस ने चार जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 45 सौ रूपये की नगदी सहित ताश की गड्डी भी बरामद की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जुआरियों को जेल भेज दिया है। शुक्रवार को मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि कस्बे के मोहल्ला डंगडूंगरा में कुछ युवक जुआ खेल रहे है। पुलिस ने मुखबिर के बताए गए स्थान पर छापा मारकर मौके से चार जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 45 सौ रूपये की नगदी और एक ताश की गड्डी बरामद की है। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए जुआरियों ने अपने नाम संजय पुत्र जगदीश, सोनू पुत्र श्याम सिंह, सीताराम पुत्र श्रीचंद व जोगेंद्र पुत्र कन्हैया निवासी मोहल्ला रायजादगान कांधला बताए है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चारों जुआरियों को जेल भेज दिया है।