केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिये देश की जनता का हौसला बढ़ाया है। शाह ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिये गुजरात के गांधीनगर जिले में कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया. शाह ने कहा, ''कोरोना वायरस के कारण जब प्रशासन असमंजस की स्थिति में था तब प्रधानमंत्री ने देश को इस स्थिति से बाहर निकाला। उन्होंने कोरोना से लड़ने के लिये लोगों की हिम्मत बढ़ाई।'' उन्होंने कहा, ''एक ओर कई देशों में सिर्फ वहां की सरकारें ही महामारी से लड़ रही थीं, मगर भारत में 130 करोड़ लोग सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे थे. उसके परिणाम अब सामने आये हैं. मगर देश में कोरोना से भी बड़ी एक और समस्या है .वह समस्या है बेरोजगारी, जिससे देश के लाखों नौजवान जूझ रहे हैं .बेरोजगारी से लड़ते-लड़ते उनके हौसले पस्त हो चुके हैं ,इसलिए अब आवश्यकता है कि उन्हें भी हौसला दिया जाए और उनके लिए रोजगार का प्रबंध किया जाए. देखिए इस मुद्दे पर कार्टूनिस्ट सुधाकर का नजरिया