विधायक को एक खास आसन लगाते देख कर क्यों चिंतित हो उठे आलाकमान देखिए कार्टूनिस्ट सुधाकर का कटाक्ष

Patrika 2020-06-15

Views 1

19 जून को राज्यसभा चुनाव है. इस दिन राजस्थान की तीन सीटों के लिए भी वोट पड़ेंगे. विधायकों के आंकड़ों के लिहाज से देखा जाए तो कांग्रेस को 2 और भाजपा को एक सीट मिलने की संभावना है. मगर भाजपा ने दो उम्मीदवार उतार कर कांग्रेस को चिंता में डाल दिया है. पार्टी को क्रॉस वोटिंग का खतरा सताने लगा है . चुनावी तैयारियों के बीच सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी ने यह आरोप लगाकर सनसनी फैला दी कि कांग्रेस के विधायकों को राज्यसभा में क्रॉस वोटिंग करने के लिए करोड़ों रुपए का ऑफर दिया जा रहा है. मुख्य सचेतक महेश जोशी ने तो बाकायदा एसओजी में इसके लिए शिकायत भी दर्ज करवाई है. इन सब खबरों के बीच कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को एक होटल में चुनाव संपन्न होने तक ठहरा दिया है, ताकि किसी तरह की गड़बड़ ना हो .इस राजनीतिक बाड़ेबंदी के दौरान विधायकों की होटल में अच्छी खातिरदारी की जा रही है. साथ ही उनके मनोरंजन के लिए खेलकूद संगीत और कविता पाठ के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. विधायक लोग अपनी सेहत को लेकर भी जागरूक है और योगासन और व्यायाम कर रहे हैं. लेकिन पार्टी आलाकमान इस बात से चिंतित है कि कोई विधायक पलटासन लगाकर दूसरे खेमे के पक्ष में वोट ना कर दे. राजनीति के दांव पेच को दर्शाता कार्टूनिस्ट सुधाकर का ये कार्टून देखिए

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS