जनता बाजार रही है झुनझुना देखिए कार्टूनिस्ट सुधाकर का यह कटाक्ष

Patrika 2020-08-31

Views 164

पिछले रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में देशवासियों को संबोधित किया इस बार मन की बात में प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भरता और लोकल के लिए वोकल मुद्दों को खासतौर से उठाया . प्रधानमंत्री ने खिलौनों का जिक्र करते हुए कहा कि देश में वर्तमान समय में विदेशी खिलौने ज्यादा प्रचलित है. ऐसे में हमें खिलौना उद्योग पर ध्यान देकर देश में ऐसे खिलौने बनाने चाहिए जो कि पर्यावरण हितैषी भी हों और बच्चों के बचपन को उमंग से भर दें. खिलौनों में एक खिलौना झुनझुना भी होता है ,जिसे रोते हुए बच्चे को बहलाने के लिए काम में लिया जाता है .बच्चे को जब झुनझुना बजाने के लिए दिया जाता है तो वो उसकी आवाज में अपना रोना भूल जाता है. देश में फिलहाल जनता के साथ भी ऐसा ही हो रहा है. जीडीपी माइनस में पहुंच गई है और रोजगार की भी भारी कमी है. लेकिन इन मुद्दों पर बात न होकर दूसरे महत्त्वहीन मसले चर्चित हो रहे हैं. देखिए इस मामले पर हमारे कार्टूनिस्ट सुधाकर सोने का नजरिया

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS