नकली व मिलावटयुक्त मसाला खाद्य सामग्री विक्रेताओ पर कठोर कार्यवाही करने के मुख्यमंत्री के आदेश के बाद खाद्य विभाग सतर्क होता दिख रहा है। आज बुधवार को आड़ा बाजार स्थित बाबजी मसाला उद्योग पर खाद्य अधिकारी कमलेश जमरे द्वारा 2 मिर्ची व 1 हल्दी का सेम्पल संचालक ताहेर अली बोहरा के समक्ष लिया गया।