कानपुर। पान मसाला फैक्ट्री में खादय विभाग सहित पुलिस टीम का छापा।श्याम बहार पान मसाला और तेजस तंबाकू नामक ब्रांड का हो रहा था प्रोडेक्शन। श्याम ट्रेडर्स नाम से फर्म बनाकर हो रहा था पान मसाले और तंबाकू का कारोबार। कानपुर साउथ के "O" ब्लाक आलू मंडी, क़िदवई नगर H-2 ब्लाक सहित अन्य जगहों पर बना रखे हैं ठिकाने। टीम एसपी साउथ दीपक भूकर और खादय विभाग के अधिकारी संजय सिंह के द्वारा कार्यवाही जारी।