नीमच में पदस्‍थ खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के मध्‍य प्रशासनिक कार्यों का हुआ विभाजन

Bulletin 2020-05-10

Views 17

नीमच जिला नीमच में पदस्‍थ खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के मध्‍य प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टि से निम्‍नानुसार कार्य विभाजन किया गया। संजीव मिश्रा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम- 2005 के तहत समस्‍त कार्यवाही हेतु उपखंड नीमच क्षेत्र आवंटित हुआ है। राजू सोलंकी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2005 के तहत समस्‍त कार्यवाही हेतु उपखंड जावद एवं मनासा क्षेत्र, कोरोना वायरस से बचाव हेतु थोक सब्‍जी मंडी नीमच एवं नीमच शहर में सब्जियों एवं अन्‍य आवश्‍यक वस्‍तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करनें का दायित्‍व संजीव मिश्रा, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी नीमच को सौंपा गया है। चूंकि नगर पालिका नीमच के नगरीय क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव केस मिलनें से नगरीय क्षेत्र नीमच में 4 कंटेंटमेंट झोना बनाए गए है, अतः इन कंटेंटेमेंट झोन में आवश्‍यक वस्‍तुओं की आपूर्ति एवं अन्‍य व्‍यवस्‍थाएं सुनिश्चित करनें हेतु निम्‍नानुसार कार्य क्षेत्र में नियुक्‍त किया जाता है। अब खाद्य अधिकारी संजीव मिश्रा के साथ सहायक अधिकारी समीरदास, मंडी निरीक्षक, कृषि उपज मंडी समिति नीमच और दिलीप सैनी, सहायक उप निरीक्षक कृषि उपज मंडी को घंटाघर और आरवीएस हॉस्पि‍टल क्षेत्र सौंपा गया है साथ ही खाद्य अधिकारी राजू सोलंकी के साथ सहायक महेश मेहरोलिया, मंडी निरीक्षक कृषि उपज मंडी और भगवानदास लौधा, सहायक उप निरीक्षक मंडी को हम्‍माल मोहल्‍ला और स्‍कीम नंबर-07 सौंपा गया है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS