भाई की विधवा का देवर ने शादी का झांसा देकर एक साल तक किया यौन शोषण। पीड़िता ने एसपी ने लगाई न्याय की गुहार। तस्वीरों दिख रही पीड़ित महिला की शादी तीन साल पहले थाना सदर बाजार के मोहल्ला मक्कू बजरिया निवासी मुन्ना लाल के बेटे सनित के साथ हुई थी। जिससे पीड़िता की आज दो साल की बेटी भी है। पीड़िता के पति की पिछले साल एक मार्च 2019 को हत्या हो गई थी। पीड़िता का आरोप है कि जिसके बाद देवर आनंद ने उससे शादी करने का झांसा देकर एक साल तक यौन शोषण किया। इस दौरान धोखे से आनंद ने दवा खिलाकर उसका पांच माह का गर्भपात करा दिया। इसी साल पांच मार्च को ससुर मुन्नालाल,सांस,जेठ जेठानी,देवर आनंद ने उसको पीट पीट कर से निकाल दिया। पीड़िता अपने पिता के साथ पुलिस के पास गई तो हददफ़ चौकी प्रभारी ने पीड़िता की कोई मदद नही बल्कि आरोप है कि उसके ससुराल वालों के साथ मिलकर उसको कुछ जेवर देकर टरका दिया। परेशान बेसहारा पीड़िता सामाजिक व्यक्ति मुन्ना सिंह नवादा वाले के पास अपनी गुहार लगाने पहुँची। तो आज मुन्ना सिंह पीड़ता को लेकर एसपी से मिलवाने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँचे। जहाँ उन्होंने एसपी ने पीड़िता को न्याय दिलवाने का आग्रह किया। जिस पर मुन्ना सिंह से बताया कि एसपी एस आनंद ने कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया है।