शामली के कांधला कस्बा निवासी एक युवक कई साल तक एक युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा है। युवक ने चुपचाप दूसरी लड़की से शादी रचा ली। पीड़िता ने युवक के खिलाफ थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है। कस्बा निवासी अमजद नाम का एक युवक कस्बा निवासी एक युवती से लगभग पांच वर्ष से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा। कई दिन पूर्व युवक ने चुपचाप दूसरी शादी रचा ली। जैसे हीं युवती को युवक के द्वारा दूसरी शादी रचाने का पता तो युवती ने अपने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने युवती की तहरीर पर मामले की जांच तो मामला सच निकला। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक अमजद को हिरासत में ले लिया। थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने के साथ हीं आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया है।