भजन गायक देवेंद्र पाठक पर यौन शोषण का मामला दर्ज। राम नगरी अयोध्या में दिल्ली की एक तलाकशुदा महिला ने अयोध्या के भजन गायक देवेंद्र पाठक पर लगाया यौन शोषण का आरोप।शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप। थाना रामजन्मभूमि में गंभीर धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा। भजन गायक देवेंद्र पाठक पर 8 लाख रुपये हड़पने का भी आरोप। शहर के कई होटलों व मंदिरों में ठहराता था देवेंद्र पाठक। शादी का वादा कर जबरन संबंध बनाने का आरोप। दिल्ली में हुई थी मुलाकात। मुलाकात के बाद अयोध्या बुलाकर दुराचार का आरोप। अयोध्या के दशरथ गद्दी से जुड़ा है भजन गायक देवेंद्र पाठक। भजन गायक देवेंद्र पाठक ने भी महिला पर दर्ज कराया है ब्लैकमेलिंग का मुकदमा। पुलिस अब सही व गलत की शुरू किया जांच।