अब यौन शोषण के आरोपी प्यारे मियां के आशियाने पर चला निगम का हथौड़ा, मिली आपत्तिजनक चीजें

Bulletin 2020-11-20

Views 78

गुंडा सूची के आधार पर कार्रवाई करते हुए आज निगम का अमला प्यारे मियां के लालाराम नगर स्थित मकान पर पहुंचा।यहां प्यारे मियां ने भूतल पर अवैध रूप से दुकानें बना रखी थीं। पहली मंजिल पर अतिक्रमित बालकनी और दूसरी मंजिल पर बने कमरों को तोड़ा गया। प्यारे मियां ने दूसरी मंजिल पर न सिर्फ अय्याशी के लिए बार और कमरें बना रखे थे, बल्कि भागने के लिए गोपनीय रास्ता भी बना रखा था। बार में विदेशी शराब की बोतलों के अलावा तलवार और आपत्तिजनक सामग्री भी मिलीं।प्यारे मियां यौन शोषण के मामले में आरोपी है और फिलहाल पुलिस की हिरासत में है। बता दें कि कि पुलिस प्रशासन ने नगर निगम को 15 बड़े गुंडों और उनके द्वारा किए गए अवैध निर्माण की सूची सौंपी है, जिन पर चरणबद्ध तरीके से कार्रवाई बीते बुधवार से शुरू की गई थी। पहले चरण में गुंडे रमेश तोमर के मूसाखेड़ी, साजिद चंदनवाला के रानीपुरा और जीतेंद्र उर्फ नानू तायड़े के व्यास नगर स्थित अवैध निर्माणों को जमींदोज किया गया था।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS