आगरा शमशाबाद रोड स्थित दया नगर कॉलोनी वासियों ने नगर निगम की टीम का किया कड़ा विरोध। 30 साल पुराना गेट तोड़ने गई थी नगर निगम की टीम। नगर निगम की टीम और कॉलोनी वासियों के बीच आई हाथापाई की नौबत, कॉलोनी वासियों ने नगर निगम की टीम पर पैसे लेकर गेट तोड़ने का आरोप लगाया। पास ही बने काम्प्लेक्स मालिक पर लगाया गेट तुड़वाने का आरोप। मौके पर पहुंची पुलिस थाना सदर के अंतर्गत का मामला। कड़ा विरोध देखकर नगर निगम की टीम के फूले हाथ-पैर। मौके पर पहुंचे शहीद नगर चौकी इंचार्ज शैलेंद्र चौहान ने बड़ी मुश्किल से संभाला मामला, सभी को भेजा थाना सदर।