रिटायर फौजी का जीरन वासियों ने किया हथेली पर पैर रखवा कर स्वागत

Bulletin 2021-02-03

Views 1

नीमच के जीरन में भारतीय सेना में 17 वर्ष की सफल सेवा पूर्ण कर आर्मी जवान विजय बहादुर के अपने ग्रह नगर पहुंचते ही नगर वासियों ने अपने हाथो की हथेलियों पर वीर जवान के पैरो को बिना धरती पर स्पर्श करवाते हुए मंदिर तक पहुंचाया। जीरन नगर में उनका जगह जगह भव्य स्वागत हुआ। देश भक्ति के तरानों के साथ भव्य जुलूस निकाला गया। आर्मी जवान विजय बहादुर ने बताया कि उन्होंने लेह,लद्दाख,सियाचिन ग्लेशियर,अरुणाचल प्रदेश जैसे दुश्मनों की सीमाओं से लगे हुए संवेदनशील स्थानों पर देश के लिए अपनी सेवा दी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS