मंदसौर। नाहरगढ़ नगर के ग्रामीणों ने देश की सेवा करते हुए दो सेना जवानों का हार फूल मालाओं साथ साल श्री फल देकर छुटी पर आय फौजियों साथ दोस्तोने साल बाद देश सेवा से निवृत्त होकर सैनिक के घर आगमन भव्य स्वागत किया। नाहरगढ़ गांव वीर सैनिक श्री शंभूलाल गिरी गोस्वामी 26 वर्ष से देश सेवा में अपना योगदान दिया इसी सप्ताह सेवा निवृत्त होकर आए है। वही नाहरगढ़ निवासी श्री कोमल माली 21 वर्ष देश सेवा योगदान देकर भारतीय सेना से सेवा निवृत्त होकर दोनों सैनिक अपने घर पंहुचे। सैनिक के घर पंहुचने पर ग्रामीणों सहित परिजनों एवं रिस्तेदारों ने खुशियां मनाई एवं भव्य स्वागत किया। सभी दोस्तों एवं छुटी आए फौजियों ने घर पर सैनिक का श्रीफल एवं साफा बांधकर ग़ामीणों ने भव्य स्वागत किया। नगर दोनों रिटायर फौजियों ने देश की सेवा के दौरान सैनिक ने कई बार अपनी वीरता का परिचय दिया। युवाओ द्वारा भी वीर सैनिक का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। वही कारगिल दिवस में शहिद हुए सैनिकों को सेवा निवृत्त सैनिक एवं उपस्थित ग्रामीणों ने दो मीनीट का मोन रखकर श्रृध्दांजली दी। इस अवसर पर बालू धनोतिया,भेरू गोस्वामी,हेमन्त सोनी,शुभम सोनी सहित युवा मौजूद थे।