पाकिस्तान में हिंदुओं के मंदिरों पर लगातार हमले हो रहे हैं। कराची के ल्यारी इलाके में मुस्लिम कट्टरपंथियों ने भगवान श्री गणेश, भगवान शिव की प्रतिमा और माताजी की तस्वीरों को तोड़ दिया और मंदिर को भी भारी नुकसान पहुंचाया है। इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि मैं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से पूछना चाहता हूं कि कहां गए? आपके अल्पसंख्यकों को सुरक्षा देने के वादे? क्यों सिर्फ धर्म के आधार पर हिंदुओं, सिखों एवं अन्य धर्मावलंबियों को निशाना बनाया जाता है। पिछले 20 दिनों में हिंदुओं के मंदिरों में तोड़फोड़ की ये तीसरी घटना है। याद रखिएगा, ईश्वर के घर देर है अंधेर नहीं। मैं प्रार्थना करता हूं कि जल्द ही पाकिस्तान के सिंध, बलूचिस्तान एवं विभिन्न प्रान्तों में रह रहे हिंदुओं और सिखों को अत्याचारों से मुक्ति मिले और सभी खुली हवा में आज़ादी की सांस ले पाएं। शंकर लालवानी ने स्पष्ट शब्दों में कहा वहाँ की जनता पाकिस्तान से व वहाँ हो रहे अत्याचारों से आजादी चाहती हैं, जब पाकिस्तान के हालात इतने खराब है कि वहां कोई सुरक्षित नहीं है ऐसे लोगों की मांग क्या गलत है।