इंदौर का परचम लहराया देश में, बेसबॉल प्री नेशनल कैंप में जीता गोल्ड

Bulletin 2019-11-20

Views 19

इंदौर। प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहलाने वाला इंदौर शहर खेल के क्षेत्र में भी अपनी अलग पहचान बना चुका है। इंदौर से कई युवा खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में नाम कमा कर शहर का मान बढ़ा चुके हैं। एक बार फिर इंदौर के खिलाड़ियों ने बेसबॉल प्री नेशनल कैंप में अव्वल स्थान पर आकर शहर का नाम रोशन किया है। दरअसल पहली बार मध्यप्रदेश में बेसबॉल प्री नेशनल कैंप का आयोजन छतरपुर जिले में हुआ। इस कैंप में देश के कई प्रदेशों के स्कूली बच्चों ने भाग लिया, जिसमें इंदौर के खिलाडी अपने बेहतरीन प्रदर्शन के साथ पहले स्थान पर रहे। देश में अपना परचम फ़हरा कर सभी खिलाड़ी बुधवार को ट्रेन से शहर लौटे, जहां उनका स्वागत किया गया। टीम की कोच विनीता तिवारी ने बताया कि इंदौर से गई गर्ल्स और बॉयज दोनों टीमों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए गोल्ड हासिल किया है। ये इंदौर के लिए गर्व की बात है। इसके लिए इन बच्चों ने काफी मेहनत की है। उन्होंने बताया कि मेहविश खान ने अपने खेल का बेहतर प्रदर्शन करते हुए मेन ऑफ दी मैच का खिताब हासिल किया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS