उतरांव थाना क्षेत्र के नीमी थरिया उतरांव स्थित केडी इंटर मिडियट कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा यूपी बोर्ड परीक्षा में डंका बजाते हुए अभूतपूर्व परिणाम दिया है। विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। वही विद्यालय के प्रबन्धक नागेन्द्र सिंह व प्रधानाचार्य विनय सिंह ने मेधावी छात्र छात्रओं को मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई दी है। हाई स्कूल की छात्रा मकसुदना निवासी किसान एकांत बहादुर की बेटी सुष्मिता यादव ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय तथा जिले का नाम रोशन की। इनका सपना है कि यह आईपीएस बन कर देश की सेवा करेंगी। इंटर की फाजना बेगम ने 84 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन की। हाई स्कूल की अर्चना आर्या अंजना श्वेता मोनिका मनु नजमा सरिता सारिका करण अरविन्द अनुज आलोक अवनीश राजीव विवेक आदि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं इंटर में अभिषेक अरुण हलधर प्रशांत अलका हिमांशु इशरत मनीषा नीरज निधि पूजा प्रियंका राधिका रितु सारा दीपा बंदना तनया सविता ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय का शत प्रतिशत परिणाम देकर लोगो ने बधाई दी। इस अवसर पर आदि अध्यापक एकांत बहादुर,बीरेन्द्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे।