उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर में चौकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक देवर ने भाभी से अवैध संबंधों को लेकर युवककी हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक पुलिस को थाना पुवायां क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बिलसडी में एक अज्ञात युवक का शव बोरे के अंदर बरामद हुआ था जिसके खुलासे को लेकर एसपी डॉ एस चिनप्पा ने टीम का गठन किया और आरोपी की तलाश शुरु की। जिसमें पुलिस को सफलता हाथ लगी। पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी ने बताया कि मृतक ओमप्रकाश के उसकी भाभी के साथ अवैध संबंध थे। जिससे कारण उसने ओमप्रकाश की हत्या कर दी। आरोपी से हत्या में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और डंडा बरामद किया गया है।