सीतापुर में एक भाई ने लाठी से पीटकर अपने भाई की हत्या कर दी। हत्या की इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर एएसपी सहित दो थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वही गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात है। घटना को लेकर पीड़ित की भाभी का आरोप है कि भाई ने लाठी के प्रहार से अपने भाई की हत्या कर दी। वही पूरे मामले को लेकर सीओ सदर का कहना है कि पीड़ित के परिजनों द्वारा अवैध संबंधों के चलते हत्या किए जाने की सूचना दी गई। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी बिंदुओं को लेकर जांच में जुट गई है। जो भी दोषी होंगे सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह पूरा मामला महोली कोतवाली क्षेत्र के भुड़कूड़ी गांव का है। कोतवाली क्षेत्र के भुड़कूड़ी निवासी रामू शनिवार सुबह अपनी छत पर सफाई करने जा रहा था लेकिन सुनील छत का दरवाजा बंद किए हुए था।